अन्वेषण अधिकारी पुलिस थाना दाडलाघाट कर्मचारियों सहित नाकाबंदी हेतू काकड़ा वाईफ्रिकेशन पर मौजुद था तो छामला की तरफ से आ रही एक काले रंग की गाडी न0 HP 11A-4933 को मुख्य आरक्षी नरेन्द्र कुमार न0 37 ने रोकने का ईशारा किया तो गाड़ी रोकते ही गाड़ी का चालक पुलिस पार्टी को देखकर घबरा व हडबड़ा गया जिसने पुछने पर उसने अपना नाम अश्वनी कुमार पुत्र श्री धनीराम निवासी गांव पछीवर डा0दाडला घाट तै0 अर्की जिला सोलन बतलाया जिसे मुख्य आरक्षी नरेन्द्र कुमार उपरोक्त द्वारा गाडी के दस्तावेज चैक करवाने के लिए कहा गया तो चालक की हड़बड़ाहट देखकर इसकी गाड़ी में किसी सदिग्ध पदार्थ व चोरी का सामान होने का अंदेशा होने पर गाड़ी की गहनता से तलाशी ली जाकर 5-00 ग्राम हेरोईन बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में अश्वनी उपरोक्त को गिरफ्तार किया जाकर अभियोग धारा 21 ND& PS Act में पंजीकृत करके पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।