नौकरी चाहिये तो 24 को आओ सोलन

औद्योगिक इकाईयों में रिक्त पदों को भरने के लिए कैंपस साक्षात्कार 24 जनवरी को 
सोलन, परवाणू तथा नालागढ़ की विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में रिक्त पदों को भरने के लिए 24 जनवरी, 2020 को जिला रोज़गार अधिकारी कार्यालय सोलन में प्रातः 10.00 बजे से कैंपस साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन सुधा सूद ने आज यहां दी। 
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदानुसार निर्धारित की गई है। 10वीं, 12वी, बी फार्मा, बीएससी कैमेस्टरी, असिसटेंट कैमिस्ट, बीसीए, एमसीए, बी.टैक. कंप्यूटर साइंस, बीए, एमए इंग्लिश अध्यापक, एमबीए, ऑफिस असिसटेंट, ऑपरेटर आईटीआई पंचिग मशीन, रिसेप्शनिस्ट इत्यादि पदों को भरा जाएगा।
इन पदों के लिए आयु सीमा 19 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों सहित 24 जनवरी, 2020 को प्रातः 10.00 बजे जिला रोज़गार कार्यालय सोलन पहुंच सकते हैं।  
अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन से 01792-227242 पर सम्पर्क किया जा सकता है।