बिहारी लाल पुत्र श्री जगत राम निवासी गांव नरायणी ड़ाकघर प्राथा तह0 कसौली जिला सोलन हि0प्र0 ने ब्यान किया कि यह बिजली विभाग नरायणी सैक्शन में बतौर Assistant line man के पद पर पिछले 22 सालों से काम कर रहा हैं । दिनांक 20-10-19 को समय 11.15 बजे दिन इसे फोन आया कि गांव औडा में ट्रैक्टर गिर गया है जिस ट्रैक्टर में भाग चन्द अपने घर का सामान सरिया व सिंमेट लेकर ड्राईवर सहित घर को जा रहा था । जिस सूचना पर यह अपने ताया जी के लड़के पुरूषोतम के साथ गांव औडा गया जहां पर ट्रैक्टर गिरा था जो ट्रैक्टर का नम्बर HR49-A-1706 व चालक का नाम खेम चन्द निवासी भौरियां मालूम हुआ जो मौका पर चालक खेम चन्द घायल अवस्था में तथा भाग चन्द भी ट्रैक्टर के नीचे पड़ा हुआ था जो यह चालक खेम चन्द व भाग चन्द को मौंका पर से उपचार के लिये ESI अस्पताल परवाणू लेकर आये जहां पर भाग चन्द को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।यह घटना ट्रैक्टर चालक द्वारा लापरवाही से ट्रैक्टर उपरोक्त को चलाने के कारण हुई है। जिस सन्दर्भ में अभियोग धारा 279,337,304 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।