चायल स्कूल में रोपित किया जिंको बाईलोबा का दुर्लभ पौधे 300 सौ मिलियन वर्ष पुराना वृक्ष है जिंको बाईलोबा चायल 23 अक्तूबर --लगभग तीन सौ मिलियन वर्ष पुराना जिंको बाईलोबा के दुर्भल दो पौधे बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चायल के परिसर में बच्चों द्वारा हर्बल वाटिका कार्यक्रम के तहत रोपित किए गए । स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅ0 जयंत शर्मा ने बताया कि जिंको बाईलोबा का पौधे चैधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के विशेषज्ञ डाॅ0 उपेन्द्र शर्मा द्वारा उपलब्ध करवाए गए । उन्होने बताया कि जिंको बाईलोबा श्बहुत पुराना वृक्ष है जिसका पूरे विश्व में सरंक्षण किया जा रहा है । उन्होने कहा कि यह एक जीवित जीवाश्म है जिसका उपयोग अवसाद, अल्जाईमर, दृष्टिवर्धक, दर्द निवारक, रक्त प्रवाह, हृदय और कैंसर के उपचार के लिए किया जाता है ।