मीरा देवी पत्नी श्री बाबु राम गांव सैली डा0 मटेरनी तह0 अर्की, जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिनांक 26-10-19 को दिन में इसके गांव में जो पुरानी सडक निकली हुई है की मुरम्मत करने हेतु कार्य प्रारम्भ किया मौका पर यह व पंचायत सदस्त भी उपस्थित थी तो मौका पर एक युवक जिसका नाम महेन्द्र सिंह सपुत्र श्री कृष्ण राम गाँव सैली नेJ.C.Bको रोका और जब महिलाWARD MAMBER उससे पुछा तो महेन्द्र ने उनके साथ हाथपाई की और मारपीट की और छाती पर मुक्का मारा। और जब महिला वार्ड मेम्बर की चीख पुकार की तो मौके पर महिला वार्ड मैम्बर का बेटा सुनील कुमार पहुँचा और उसने किसी को कुछ ना बोल कर अपने मोबाईल सेVIDEO CLIPबनाया जो इनके पास है । दिनांक 27-10-19 को सड़क मुरम्मत के लिए वापिस मशीन को लाने लगे तो महेन्द्र सिंह मशीन के नीचे लेट गया और उसकी मासी रत्नी देवी और उसकी बहु सत्यादेवी मशीन के आगे बैठ कर बहुत ही गन्दे अपशब्द बोले । जिस सन्दर्भ में अभियोग धारा 341,504,506,34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।