मुख्य आरक्षी कोमल चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सपरुन सोलन कर्मचारियों सहित गशत व अपराधों की रोकथाम के लिए सपरून चौक, दोहरी दिवार आदि का रवाना था,तो जब यह कर्मचारियों सहित दिन Pick up Union सपरून पहुंचा तो वहां पर चार व्यक्ति गाड़ियों के पीछे सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों के साथ पैसे लगाकर जुआ खेल रहे थे जो पुलिस पार्टी को देखकर हाथ में पकड़े ताश के पत्ते चारों व्यक्तियों ने निचे रखे ताश की ढेरी व पैसों पर फैंक दिये, जिनको कर्मचारियों की सहायता से काबू किया जाकर नाम पता पूछने पर अपने –अपने नाम क्रमशः भीम सिंह S/O श्री चतर सिंह R/O VPO देवठी त0 व जिला सोलन , प्रदीप कुमार उर्फ गांठा S/O श्री सत्य देव R/O सरदार मोहल्ला बराड़ रोड़ धोबीघाट, त0 व जिला सोलन , राजीव कुमार S/O श्री बहादुर सिंह R/O गांव बाड़ा डा0 कुमारहट्टी तै0 व जिला सोलन व हेम चन्द S/O श्री मान सिंह R/O H.No. 127 सन्नी साईड सोलन तै0 व जिला सोलन बतलाये जिनसे कुल 15,700 रू0 की राशि बरामद हुई । सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों के साथ पैसे लगाकर जुआ खेलने पर आरोपीगण उपरोक्त के विरूद्ध अभियोग धारा 13 जुआ अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।