नगरोटा बगवां के अध्यक्ष बने हर्ष कुमार और नविता कुमारी नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन की नगरोटा बगवां ब्लॉक की ब्लॉक कार्यकारणी का गठन राजकीय उच्च विद्यालय नगरोटा बगवां में किया गया जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास ने की इस मीटिंग में 70 के करीब अलग अलग विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया सभी कर्मचारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष पुनः प्रोफेसर हर्ष कुमार , संदेश कुमार वरिष्ठ उपप्रधान, आशीष कौंडल जनरल सेक्रेटरी, राजेश अत्री मीडिया प्रभारी नगरोटा को चुना इस अबसर पर महिला विंग का गठन भी किया गया जिसकी अध्यक्षा नविता कुमारी, उपाध्यक्षा वंदना कुमारी और जनरल सेक्रेटरी रोजी को चुना गया इस अबसर पर भवारना ब्लॉक के प्रधान कुलदीप कुमार, महिला विंग कांगड़ा प्रधान ऋतु शर्मा , बीआरसी संतोष पराशर भी उपस्थित थे सभी कर्मचारियों ने एक मत से सरकार से केंद्र लाभ और पेंशन बहाली हेतु कमेटी के गठन की मांग रखी