पच्छाद और धर्मशाला उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी की शानदार वापसी हो रही है।दोनों उप चुनावों में कांग्रेस पार्टी को लोगों का भारी जन समर्थन देखने को मिला है।उन्होंने कहा है कि 24 अक्टूबर को प्रदेश के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आएंगे। कुलदीप सिंह राठौर ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के उस बयान में जिसमें उन्होंने प्रदेश की दोनों सीटों पर अपनी पार्टी का दावा किया है परअपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके धनबल को लोगों ने ठुकरा दिया है।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा ने इन दोनों उपचनावो में आदर्श आचार संहिता का खुलम खुला उल्लंघन किया है उससे साफ है कि वह पहले से ही चुनाव परिणाम को लेकर सहमी हुई है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इसे अपनी प्रतिष्ठा बनाकर हर दाब पेच खेला है, बाबजूद इसके भाजपा को इसमें हार का मुंह देखना पड़ेगा। राठौर ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों ने जिस उत्साह से भारी मतदान किया है उससे भाजपा सकते में है।उसे लग रहा है कि यह सब उनके पक्ष में है,जबकि इतिहास गवाह है कि जब जब भारी मतदान हुआ है वह तब तब सरकार के विरोध में रहा है।उन्होंने इन दोनों उपचनावो में चुनाव आयोग रवैये पर भी हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता की शिकायतों पर कोई ठोस कार्यवाही नही की गई,जबकि शिकायतें प्रमाण सहित आयोग को भेजी गई थी।
Popular posts
पीरबाबा जिंदा शहीद के दरबार में पुलिस भी आती है सच और झूठ का फैसला कराने
• RAJINDER KUMAR SHARMA
मुख्यमंत्री ने कंगना रनोत को दी बधाई
• RAJINDER KUMAR SHARMA
नारकंडा मैं बर्फबारी के बाद यातायात सुचारु
• RAJINDER KUMAR SHARMA
अपनी हालत पर आंसू बहा रहा स्वास्थय केन्द
• RAJINDER KUMAR SHARMA
नौकरी चाहिये तो 24 को आओ सोलन
• RAJINDER KUMAR SHARMA
Publisher Information
Contact
himdrishtinews@gmail.com
9459176900
VILLAGE DELAG, P.O. BAKHALG, TEHSIL ARKI, DIST-SOLAN-173208, HIMACHAL PRADESH
About
साप्ताहिक समाचार पत्र
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn