प्रदेश सरकार उद्योग क्षेत्र को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प - डाॅ.सैजल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योग क्षेत्र को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है तथा इस उदद्ेश्य की पुूर्ति के लिए उद्योग जगत को सभी स्तरों पर विभिन्न रियायतें प्रदान की जा रही हैं। डाॅ. सैजल आज यहां देउंघाट में रैनबो स्टोर के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने कहा कि आर्थिकी को मज़बूत करने में सभी स्तरों पर कार्यरत उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को निवेश की दृष्टि से बेहतर राज्य बनाने की दिशा में प्रयासरत है। हिमाचल में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए नवम्बर माह में धर्मशाला में ‘इनवैस्टर्स मीट’ आयोजित की जा रही है। इस ‘इनवैस्टर्स मीट’ के माध्यम से प्रदेश में व्यापक निवेश होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में गुणवत्तायुक्त निवेश अधिक एवं बेहतर उत्पादन को बढ़ावा देगा। इससे राज्य में ग्राम स्तर तक उद्यमियों को आकर्षक मूल्य पर अच्छे उत्पाद उपलब्ध होंगे। प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि हिमाचल को उत्पादन की दृष्टि से देश का आदर्श राज्य बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रयास भी किया जा रहा है कि राज्य में ऐसे उद्योग भी स्थापित हों जो स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कच्चे माल का प्रयोग करें। उन्होंने आाशा जताई कि रैनबोएक्सक्लूसिव स्टोर में गुणवत्तायुक्त उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर स्टोर के मालिक रंजित वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपसिथत थे।
Popular posts
पीरबाबा जिंदा शहीद के दरबार में पुलिस भी आती है सच और झूठ का फैसला कराने
• RAJINDER KUMAR SHARMA
अपनी हालत पर आंसू बहा रहा स्वास्थय केन्द
• RAJINDER KUMAR SHARMA
मुख्यमंत्री ने कंगना रनोत को दी बधाई
• RAJINDER KUMAR SHARMA
नारकंडा मैं बर्फबारी के बाद यातायात सुचारु
• RAJINDER KUMAR SHARMA
नौकरी चाहिये तो 24 को आओ सोलन
• RAJINDER KUMAR SHARMA
Publisher Information
Contact
himdrishtinews@gmail.com
9459176900
VILLAGE DELAG, P.O. BAKHALG, TEHSIL ARKI, DIST-SOLAN-173208, HIMACHAL PRADESH
About
साप्ताहिक समाचार पत्र
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn