मंगलवार तक गिरफ्तारी नहीं तो बुधवार को सिटी डिविजन के तकनीकी कर्मचारी रहेंगे पूर्ण अवकाश पर* आज दिनांक 4/11/2019 को हि० प्र० तकनिकी कर्मचारी संघ की आपात बैठक संघ के कार्यालय काली बाड़ी में प्रदेश उपाद्यक्ष मदन ठाकुर की अद्यक्षता में हुई जिसमें यूनिट के पदाधिकारी व् विशेष रूप से भारतीय मजदूर संघ के उपाद्यक्ष मोहन ठाकुर भी मौजूद रहे ।। इस बैठक में लाइनमैन बिशन सिंह व् सहायक लाइनमैन गीता राम के ऊपर पिली कोठी कैथू में हुए जानलेवा हमले की निंदा की साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी न होने की भी निंदा की है ।। ठाकुर ने कहा कि बिद्युत बोर्ड प्रबंधक वर्ग द्वारा व् आला अधिकारियों द्वारा इस मुद्दे पर कोई हरकत न दिखाना गम्भीर विषय है ।। उन्होंने कहा कि यदि आला अधिकारियों के साथ यह हादसा हो तो कौन से कर्मचारी उनके साथ खड़े होंगे जब अधिकारी ही इस तरह की हरकतें करते है ।। प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि यदि मंगलवार 5 बजे तक यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो विद्युत् मण्डल सिटी शिमला में बुधवार को सभी तकनिकी कर्मचारी पूर्ण अवकाश पर रहेंगे जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेवारी पुलिस प्रशाशन व् बोर्ड प्रबंधक की होगी।। इस बैठक में जिला शिमला के सभी यूनिटों के प्रधान सचिव व् सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।।