मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला के समापन समारोह की अध्यक्षता की ददाहू में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के उप मंडल का शुभारंभ पाॅलिथीन मुक्त सिरमौर योजना का शुभारंभ सिरमौर जिला के रेणुका में अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति का मुख्य अंग हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए इसे संरक्षित करने के लिए हमें प्रयास करने चाहिए। मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम मन्दिर तथा माता रेणुका जी मन्दिर में पूजा अर्चना की तथा देव विदाई शोभायात्रा में भी भाग लिया तथा भगवान परशुराम की पालकी को भी उठाया। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार दिसम्बर माह में अपने दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने जा रही है और इस अवधि के दौरान राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है जिसके लिए प्रदेश के लोगों ने राज्य सरकार को बेहद प्यार और स्नेह दिया है। इस दौरान राज्य में होने वाले लोकसभा तथा विधानसभा उप-चुनावों में भाजपा ने विजय हासिल की है, जिसका श्रेय राज्य सरकार की उपलब्धियों को जाता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न लोकसभा चुनावों में राज्य के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने रिकाॅर्ड बहुमत के साथ जीत हासिल की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार की विगत दो वर्षो की अवधि के दौरान सरकार ने राज्य में समान एवं संतुलित विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता संभालते ही राज्य सरकार ने बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन की आयुसीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा आरम्भ किए गए जनमंच कार्यक्रम की सराहना विपक्ष के नेता भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में अब तक 35 हजार मामले निपटाए गए। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की विभिन्न प्रकार की शिकायतों के निवारण के लिए आरम्भ की गई मुख्यमंत्री सेवा हैल्पलाईन 1100 भी राज्य के लोगों के लिए वरदार साबित हो रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा देश के लोगोें के लिए आयुष्मान भारत योजना आरम्भ की गई इस योजना के तहत लोगों को पांच लाख रूपये का बीमा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि गरीब लोग पैसों की कमी के कारण विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य के 22 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आायुष्मान भारत योजना में छूट गए व्यक्तियों को स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान करने के लिए हिमकेयर योजना आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त गम्भीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के परिवार की सहायता के लिए सहारा योजना भी आरम्भ की गई है। इस योजना के अन्तर्गत बीमार व्यक्ति की देखरेख के लिए दो हजार रूपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत एक विश्व महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए अब एक इतिहास बन चुका है और भारत का अब एक संविधान और एक निशान है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व से ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने श्री राम जन्मभूमि के संबंध में माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए गए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को बहुत बढ़िया रिसपाॅंस प्राप्त हुआ है और प्रधानमंत्री ने मीट के दौरान निवेशकों से राज्य में निवेश करने का आग्रह किया है।
Popular posts
पीरबाबा जिंदा शहीद के दरबार में पुलिस भी आती है सच और झूठ का फैसला कराने
• RAJINDER KUMAR SHARMA
अपनी हालत पर आंसू बहा रहा स्वास्थय केन्द
• RAJINDER KUMAR SHARMA
नौकरी चाहिये तो 24 को आओ सोलन
• RAJINDER KUMAR SHARMA
मुख्यमंत्री ने कंगना रनोत को दी बधाई
• RAJINDER KUMAR SHARMA
नारकंडा मैं बर्फबारी के बाद यातायात सुचारु
• RAJINDER KUMAR SHARMA
Publisher Information
Contact
himdrishtinews@gmail.com
9459176900
VILLAGE DELAG, P.O. BAKHALG, TEHSIL ARKI, DIST-SOLAN-173208, HIMACHAL PRADESH
About
साप्ताहिक समाचार पत्र
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn