नगर निगम शिमला के कांग्रेस पार्षद और शहरी शिमला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की एक बैठक कल 8 नम्बर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दोपहर 12 बजे बुलाई गई है।बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के राजनैतिक सचिव हरि कृष्ण हिमराल ने बताया है कि बैठक में देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था,बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी की शिमला में होने वाली 14 नम्बर की विरोध रैली के आयोजन को अंतिम रूप दिया जाएगा।बैठक में नगर निगम के सभी कांग्रेस के पार्षद और शिमला शहरी के कांग्रेस पदाधिकारियों को बुलाया गया है। हिमराल ने बताया है कि बैठक में पार्टी के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी आपसी विचार विमर्श किया जाएगा।पार्टी हाई कमान के दिशा निर्देश पर आयोजित किए जा रहें इस आंदोलन में किसी भी प्रकार की कोई कमी प्रदेश कांग्रेस स्तर पर न रहें, इसके लिए सभी को एकजुट होकर आगे आने के निर्देश दिये गए है।उन्होंने कहा है कि कांग्रेस देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर व बदती बेरोजगारी के विरोध में देश के लोगों के साथ खड़ी है,ओर इसे एक बड़ा जन आंदोलन बनाने के लिये विरोध प्रदर्शन कर रही है, जिससे देश की मोदी सरकार की बन्द आँखे खुल सकें।