- मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर आगामी 12 व 13 दिसम्बर, 2019 को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बरसात व बर्फबारी होने की संभावना के अंतर्गत लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला के दूर-दराज एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी, बर्फीले तूफान व हिम-स्खलन की संभावनाएं जताई। उन्होंने स्थानीय नागरिकों, पर्यटकों को ऊंचाई वाले व न्यूनतम तापमान वाले क्षेत्रों में ने जाने की सलाह दी, यदि कोई वहां जाता है तो इसकी सूचना शीघ्र स्थानीय प्रशासन अथवा जिला प्रशासन को देना सुनिश्चित करे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को बचाव व खोजी दस्तों तथा त्वरित प्रतिक्रिया दल को तैयार रखने के आदेश दिए ताकि किसी अप्रिय घटना में तुरन्त प्रभावी पग उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि नियमित तौर पर मौसम संबंधी चेतावनी जिला के सभी नागरिकों व विभागों को अवश्य उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सम्पर्क सड़कों की निगरानी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने लोगों से पर्याप्त मात्रा में आवश्यक वस्तुओं व दवाईयों को जमा करने की अपील की। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, विभागों के उच्च अधिकारियों, स्वैच्छिक संस्थाओं तथा अन्य लोगों से इस संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की अपील की ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा अथवा दुर्घटना की सूचना जिला आपातकाल नियंत्रण केन्द्र के टेलीफोन नम्बर 0177-2800880, 2800881, 2800882 अथवा टाॅल फ्री नम्बर 1077, 1070 पर सूचित करे। उन्होंने कहा कि खड़ा पत्थर, नारकंडा, कुफरी व जिला के अन्य बर्फ बाहुल्य क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा यातायात सामान्य बनाए रखने के लोक निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है, जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में जेसीबी व अन्य उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
1२ और 13 दिसम्बर को भारीका बर्फ़बारी और बारिश की चेतावनी