हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने लोकसभा में पारित नागरिकता संशोधन बिल का कड़ा एतराज जताते हुए इसके विरोध में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक विरोध रैली का आयोजन किया।कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इस बिल के प्रावधानों पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे देश की एकता और अंखडता के लिये गंभीर खतरा बताया ।उन्होंने कहा कि इसके लागू होने से देश मे कट्टरवाद और संकीर्ण मानसिकता बड़ेगी।उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश को धर्म के आधार पर बाटने का प्रयास कर रही है। राठौर ने कहा कि भाजपा देश में संविधान की धारा 14 की मूल भावना से छेड़छाड़ कर अपने एजंडे पर काम कर रही है।इस धारा के अंतर्गत पहले भी आठ बार इसमें संशोधन हुए,पर किसी ने एतराज नहीं किया,पहली बार जिस तरह देश मे भय का मोहल बना हैऔर पुर्बोत्तर के राज्यों में जैसा आक्रोश फैला हुआ है वह चिंता का विषय है।उन्होंने कहा की यह भारत के संविधान में देश की समानता, न्याय और आजदी के खिलाफ है जो देश की धर्मनिरपेक्षता पर भी सीधा प्रहार है जिसे कभी सहन नही किया जा सकता।