राइजो तेकी कराटे संस्था की बैठक में दिव्यांग बच्चों को दी गई कराटे ड्रेस शिमला | ज़िला शिमला राइजो तेकी गोजु रीयु कराटे संस्था की आधिकारिक बैठक पिछले कल हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय (शिमला) के कैफेटेरिया में श्री आनंद शर्मा (अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता) की अध्यक्षता में हुई | इस बैठक में हिमाचल प्रदेश में राइजो तेकी गोजु रीयु कराटे संस्था के भविष्य के लक्ष्यों पर चर्चा हुई | इस बैठक में सैंसाई सुरेंद्र कुमार शर्मा, संस्था उपाध्यक्ष श्रीमती किरन धीमान के संग कपिल, मुकेश, उत्तम, साहिल, यशुदेव, रजत, अभिषेक, अरुण और अमन भी मौजूद रहे | अध्यक्ष श्री आनंद शर्मा जी ने दिव्यांग बच्चों अभिषेक और अरुण को कराटे ड्रेस देकर उनका मनोबल बढ़ाया | ये बच्चे उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली में पढ़ते हैं और सैंसाई सुरेंद्र कुमार शर्मा के पास निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण ले रहे हैं | उन्होंने शिमला में संथा के काम-काज के लिए आयोजन सचिव कपिल देव को बैग भी स्पॉन्सर किया | श्री आनंद शर्मा जी का कहना है कि वे हिमाचल प्रदेश के में खेल को बढ़ावा देना चाहते हैं ताकी बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर सकें | उन्होंने नॉर्थ ज़ोन कराटे ट्रेनिंग कैंप के लिए प्रशिक्षुओं को रवाना किया | इस कराटे ट्रेनिंग कैंप का आयोजन राइजो तेकी गोजु रीयु कराटे संस्था द्वारा 25 दिसंबर से पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में किया जा रहा है |