सैनिक विद्यालय सुजानपुर टिहरा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 05 जनवरी को सैनिक विद्यालय सुजानपुर टिहरा में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में छठी और 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 05 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी सहायक आयुक्त सोलन भानु गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र विद्यालय की वेबसाईट www.sainikschoolsujanpurtira.org या sainikschooladmission.in पर दिसम्बर, 2019 के दूसरे सप्ताह से उपलब्ध करवा दिए गए हैं। परीक्षा बहु विकल्प प्रश्नों के आधार पर होगी। भानु गुप्ता ने कहा कि इस परीक्षा के लिए सुजानपुर टिहरा, शिमला, धर्मशाला, मंडी, ऊना (सलोह), चंबा, नाहन (गुनू घाट) और बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अधिक जानकारी सैनिक स्कूल की उक्त वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।