तहसील ठियोग के गुठाण गाँव का प्रसिद्ध लोकदेवता डोमेश्वर अपने क्षेत्रों की पारंपरिक जातरा(यात्रा)पर निकला है। इस जातरा के दो दौर ऊपरी शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में पूरे करने के बाद अब तीसरे दौर में पुराने लोअर महासू में शिमला तथा सोलन जिलों के विभिन्न क्षेत्रों की जातरा पर निकला है। शिमला के भट्ठाकुफर में सैशन जज रामकृष्ण शर्मा ने व्यक्तिगत तौर पर जातर का आयोजन किया था,जिसमें हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।भट्ठाकुफर से आज दोपहर में देवयात्रा शिमला शहर होते हुए गीरव (ढेंढा) के लिए रवाना हुई। देवता समिति प्रमुख मदन लाल वर्मा ने कहा कि इसके बाद कल से जबलोग,कंडा,चरुड़,गलोट,मेर,जावग,फागला,भवाणा, धेच, जमलोग,बस्ती-बुनाणा,शरैर,पुआबो,कोट तथा मझोला में क्रमश: कार(रिवाज़)की जातरा इसी साल के अंत तक पूरी होगी।इन आयोजनों में क्षेत्रीय श्रद्धालु भाग लेंगे और भोजनादि की व्यवस्था करेंगे। देव यात्रा के दल में लगभग सौ लोग चलते हैं, जिनमें देव रथ-वाहक,पारंपरिक देव नर्तक, देवधुन वादक और देव व्यवस्था के लोग शामिल रहते हैं। ये लोग देवता के साथ तंबुओं में रात्रिवास करते हैं और लंबी पदयात्रा करके दूसरे स्थान तक पहुँचते हैं। जातर का प्रमुख आकर्षण चोला-पगड़ी पहनकर नर्तकों द्वारा देवरथ सहित पारंपरिक देव धुन पर नृत्य होता है।इसी से उत्सव रूप लेता है। श्रद्धालु घर-गाँव में मेहमान आए देवता से अपना दुख-सुख सांझा करते हैं और आशीर्वाद लेते हैं। यह देव जातरा महासू क्षेत्र के लगभग पंद्रह रियासती क्षेत्रों के सांस्कृतिक जीवन में विशेष महत्व है। पुरानी क्योंठल रियासत की ठकुराइयों में इस देवता की विशेष मान्यता है और अनेक गाँवों में इसके शाखा मंदिर भी हैं।
Popular posts
पीरबाबा जिंदा शहीद के दरबार में पुलिस भी आती है सच और झूठ का फैसला कराने
• RAJINDER KUMAR SHARMA
अपनी हालत पर आंसू बहा रहा स्वास्थय केन्द
• RAJINDER KUMAR SHARMA
नौकरी चाहिये तो 24 को आओ सोलन
• RAJINDER KUMAR SHARMA
मुख्यमंत्री ने कंगना रनोत को दी बधाई
• RAJINDER KUMAR SHARMA
नारकंडा मैं बर्फबारी के बाद यातायात सुचारु
• RAJINDER KUMAR SHARMA
Publisher Information
Contact
himdrishtinews@gmail.com
9459176900
VILLAGE DELAG, P.O. BAKHALG, TEHSIL ARKI, DIST-SOLAN-173208, HIMACHAL PRADESH
About
साप्ताहिक समाचार पत्र
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn