उप निरीक्षक जीत सिंह प्रभारी पुलिस थाना कुनिहार कर्मचारियों सहित गश्त व आबकारी अपराधों की खोज हेतू गाँव मान जाबल इत्यादि का रवाना था तो शाम के समय गाँव बवासी में मौजूद था तो खुफिया सुत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि प्रताप सिंह S/O Late श्री धनी राम R/O गांव बवासी अपनी दुकान के स्टोर में नाजायज शराब रखकर बेचने का धन्धा करता है जिस सुचना पर प्रताप सिंह की दुकान की तलाशी ली जाकर प्रताप सिंह के स्टोर से कमरा के कोने में एक गत्ता पेटी जिस पर पैराडाईज संतरा लिखा है मौजूद पाई जिसे खोलकर चैक किया तो उसके अन्दर 10 अदद बोतलें देशी मार्का संतरा For Sale in HP प्रत्येक 750 ml कुल 7500 ml मौजूद पाई जिसे अपने कब्जे में रखने बारे प्रताप सिंह उपरोक्त कोई भी लाईसेंस/ परमिट पेश पुलिस न कर सका । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कुनिहार में प्रताप सिंह उपरोक्त के विरूद्ध अभियोग धारा 39(1)( A) में पंजीकृत किया जाकर पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।