शिमला: प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है जिस कारण मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। (Alerts have been issued in eight districts.) वही आठ जिलों ऊना, हमीरपुर में ओलावृष्टि व बिजली गिरने और शिमला, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, कांगड़ा और मंडी में आज भारी बारिश, बर्फबारी का आॅरेंज अलर्ट जारी हुआ है।(An alert has been issued for heavy rain, snowfall in Una, Hamirpur and heavy rain and snowfall in Shimla, Kinnaur, Lahaul-Spiti, Kullu, Kangra and Mandi today.) मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में नौ जनवरी तक बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।
हिमाचल के 8 जिले हाई अल्रट पर