रिज मैदान पर होगा राज्य स्तरीय गणतन्त्रदिवस समारोह

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी विभाग समन्वय व सहयोग से कार्य करें। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में भारतीय सेना, प्रदेश पुलिस, गृह रक्षक, भूतपूर्व सैनिक, अग्निशमन सेवा, एनसीसी, एनएसएस व भारत स्काउट एंड गाईड के जवानों द्वारा आकर्षित परेड व बैंड का प्रदर्शन किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व प्रदेशवासियों की जीवनशैली को प्रदर्शित करती झांकियां व विभिन्न जिलों की लोक संस्कृति का प्रदर्शन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा। 
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए पूर्वाभ्यास 19 जनवरी, 2020 से आरम्भ होगा, जिसका अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी, 2020 को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग 15 जनवरी, 2020 तक उनके द्वारा बनाई जाने वाली विभिन्न झांकियों के संबंध में जानकारी प्रदान करना सुनिश्चित करें। 
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव, लेफ्टिनेंट कर्नल एस.एच. पुनिया, बिजौय बी (आर्टेक) तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।